Site icon Ghamasan News

एक बार फिर सारा की सादगी पर मर मिटे फैंस, लगज़री गाड़ी छोड़ ऑटो से किया सफर

एक बार फिर सारा की सादगी पर मर मिटे फैंस, लगज़री गाड़ी छोड़ ऑटो से किया सफर

Sara Ali Khan Video: सारा अली खान की अदाओं पर तो पूरी दुनिया ही फ़िदा है और हो भी क्यों ना उनका अंदाज बाकी सारी एक्ट्रेसेज से अलग नजर आता है। एक बार फिर सारा ने अपनी सादगी से लोगो का दिल जीत लिया। इस बार सारा ने जो किया हैं उसे देख कर आप भी एक पल के लिए कहेंगे वाह क्या लड़की हैं ये। जी हां , सारा अली खान अपनी लग्जरी गाड़ी नहीं बल्कि ऑटो से सफर करती हुई नजर आई अपनी आने वाली फिल्म जरा हटके जरा बचके के म्यूजिकल नाइट में पहुंची सारा ने इवेंट अटेंड करने के बाद अपनी कार का वेट नहीं किया बल्कि ऑटो पकड़ा और तुरंत अपने घर के लिए रवाना हो गई। और यह सब पैपराजी के कैमरे से कैसे बच सकता था , उन्होंने सारा के इस पल को कैमरे में कैद कर लिया।

 

आपको बता दें 2 जून को सारा और विकी कौशल की फिल्म जरा हटके जरा बचके रिलीज होने वाली है दोनों सितारों ने इस फिल्म के प्रमोशन में अपनी जी जान लगा दी है। कभी राजस्थान की तपती धूप में नजर आए तो कभी कहीं। इस बीच बुधवार की शाम फिल्म के लिए म्यूजिकल नाइट रखी गई जिसमें सारा भी मौजूद रही लेकिन इसके बाद वह फटाफट ऑटो लेकर घर पहुंच गई उसके बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी नहीं आई इसलिए उन्होंने वेट नहीं किया बल्कि सीधा ऑटो ले लिया।

 

अब सारा कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर जोरों शोरों से वायरल हो रही है और उनके फैंस उनका यह वीडियो देखने के बाद उनकी सादगी पर मर मिटे हैं।वैसे यह पहली बार नहीं है कि सारा को ऑटो में देखा गया है। सारा इससे पहले कई बार ऑटो में सफर कर चुकी है।

Exit mobile version