Site icon Ghamasan News

Omicron Variants: मुंबई में ओमिक्रॉन की दस्तक, दक्षिण अफ्रीका से आया था शख्स

corona in india

मुंबई। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण देश में कम होने ही लगा था कि, कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variants) ने दस्तक दे दी। गौरतलब है कि, अभी तक सिर्फ गुजरात-कर्नाटक में इसका केस आया था लेकिन अब महाराष्ट्र में भी ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है। मिली जानकारी के अनुसार, संक्रमित शख्स साउथ अफ्रीका गया था और फिर दुबई से होते हुए भारत आया। जिसके बाद अब ये पुष्टि हो चुकी है कि वो शख्स ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित है। यह जानकारी मिलने के बाद से ही लोगों में एक बार फिर दहशत का माहौल बन गया है।

ALSO READ: MP News: सरकारी स्कूल के बच्चों खाया जहरीला फल, 49 छात्र हुए भर्ती

बताया गया कि, संक्रमित व्यक्ति ने कुछ दिनों पहले केप टाउन का दौरा किया था लेकिन अब भारत में जब उनका टेस्ट किया गया तो वे ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं। वह मुंबई के डोंबीवली इलाके के रहने वाले हैं और अभी के लिए संक्रमित व्यक्ति को आइसोलेट कर दिया गया है। फिलहाल कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग पर जोर दिया जा रहा है।

गौरतलब है कि, इससे पहले गुजरात के जामनगर में भी ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहला मामला मिला था। वहां पर दो दिन पहले जिम्बाब्वे से एक शख्स गुजरात आया था लेकिन गुजरात में टेस्टिंग के दौरान वो ओमिक्रॉन संक्रमित पाया गया। बता दें कि, इस मामले के आते ही गुजरात सरकार एक्शन में आई और सीएम भूपेंद्र पटेल ने अधिकारियों संग एक बैठक की।

Exit mobile version