Site icon Ghamasan News

Omicron: दिल्ली में ‘ओमिक्रॉन’ के पहले केस की दस्तक, तंजानिया से लौटा था शख्स :

corona cases

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, बताया जा रहा है कि इस नए वेरिएंट ने दिल्ली में दस्तक दे दी है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के अनुसार, इस नए वेरिएंट का पहला केस एलएनजेपी अस्पताल में सामने आया है. जानकारी के अनुसार, संक्रमित मरीज तंजानिया से भारत लौटा था.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, “इस मरीज को हमने अलग से वार्ड में आइसोलेट किया हुआ है. इसके साथ अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले सभी 17 मरीज एलएनजेपी अस्‍पताल में भर्ती हैं, जिनमें उनके संपर्क वाले 6 मरीज भी हैं.”

दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, “अब तक करीब 12 लोगों की जीनोम सिक्वेंसिंग हुई, जिसमें से 1 ओमीक्रोन का मरीज मिला है. हालांकि फाइनल रिपोर्ट कल यानी सोमवार को आएगी. हम कह सकते हैं कि यह दिल्ली में पहला ओमिक्रॉन केस है. सत्येंद्र जैन ने कहा कि जो लोग बाहर से आ रहे हैं उनका टेस्ट किया जा रहा है.”

 

Exit mobile version