Site icon Ghamasan News

Omicron: आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में ओमिक्रॉन ने की दस्तक, दर्ज हुए एक-एक केस

Omicron: आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में ओमिक्रॉन ने की दस्तक, दर्ज हुए एक-एक केस

नई दिल्ली: कोरोना (Corona) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, आंध्र प्रदेश में ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, इटली से लौटे एक शख्स में इसके लक्षण देखे गए हैं. बताया जा रहा है कि वह 22 नवंबर को भारत आया और करीब एक दिसंबर को उसमें कोरोना के लक्षण देखें गए.

यह भी पढ़े – Weather Update: अगले पांच दिनों में फिर बिगड़ेगा मौसम, कड़ाके की ठंड के साथ होगी बारिश

दूसरी ओर चंडीगढ़ में भी एक शख्स का कोरोना का टेस्ट किया गया है. बताया गया कि संक्रमित मिला शख्स आयरलैंड का नागरिक है. बता दें यह दो नए मामले सामने आने के बाद देश में ओमिक्रॉन मामलों की कुल संख्या 35 हो गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से हालात लगातार बिगड़ते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, अमेरिका के मिशिगन राज्य में अस्पतालों पर मरीजों का बोझ लगातार बढ़ता दिखाई दे रहा है. यहां कई अस्पताल में वेंटीलेटर की कमी बेहद बढ़ गई है.

Exit mobile version