Site icon Ghamasan News

OMG: Parle-G नहीं खाया तो होगी ये अनहोनी, दुकानों पर लगी लंबी-लंबी कतार

parle G

बिहार में एक अजीबोगरीब अफवाह बड़ी तेज से फेल रही है। बताया जा रहा है कि ये अफवाह जितिया त्योहा से जुड़ी हुई है। इस अफवाह के अनुसार, अगर लड़के जितिया पर पार्ले-जी बिस्किट खाने से मना करते हैं, तो भविष्य में उनके साथ कोई अप्रिय घटना हो सकती है। इस बात की जानकारी सीतामढ़ी के एसपी हर किशोर राय ने दी है।

बताया जा रहा है कि बिहार में हर वर्ष जितिया उत्सव मनाया जाता है। जहां माताएं अपने बच्चों के लंबे, स्वस्थ और समृद्ध जीवन के लिए 24 घंटे उपवास रखती हैं। जिले के कुछ जगहों पर बीते दिन पार्ले-जी बिस्किट को लेकर अफवाह उड़ी। जिसके चलते दुकानों के बाहर लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली। हालांकि इसका अभी तक पता नहीं चला है कि जिले में अफवाह कैसे फैलीं और किसने फैलाई।

जानकारी के मुताबिक, पार्ले-जी का कम से कम एक पैकेट खरीदने के लिए लोग बड़ी संख्या में किराने की दुकानों, पान की दुकानों और स्टॉक रखने वाली अन्य दुकानों के पास पहुंचे। जब लोगों से पूछा गया कि वे उसे क्यों खरीद रहे हैं? तो अधिकांश का कहना था कि उन्हें पता चला कि पार्ले जी बिस्किट नहीं खाने से अनहोनी हो सकती है। दुकानदारों ने भी बताया कि लोग सिर्फ Parle-G बिस्किट मांग रहे हैं।

इस अफवाह की वजह से पार्ले-जी के शेयर तेजी से बंद हो गए। कई दुकानदार कथित तौर पर कालाबाजरी में शामिल थे। सीतामढ़ी जिले में बिस्किट का 5 रुपए का पैकेट 50 रुपए में बिका। मूल रूप से ग्रामीण क्षेत्रों जैसे बरगनिया, ढेह, नानपुर, बाजपट्टी, मेजरगंज और जिले के कुछ अन्य ब्लॉकों में फैलीं। अब इन स्थानों पर स्थानीय प्रशासन लोगों को समझाने की कोशिश कर रहा है। अपील की जा रही है कि इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। उन लोगों का भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है जिन्होंने इस तरह की बातों को तूल दिया।

Exit mobile version