OMG 2 का दूसरा गाना हुआ रिलीज, शिव तांडव करते नजर आए अक्षय कुमार

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: July 27, 2023

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपने भोलेनाथ वाले किरदार को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बने हुए हैं दरअसल अक्षय कुमार लंबे समय से एक हिट फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में उनकी फिल्म जो कि 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, ओएमजी 2′ का नया गाना ‘हर हर महादेव’ रिलीज हो गया है। गाना रिलीज होने के बाद से ही अब काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

दरअसल, अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म ओएमजी 2 में नजर आने वाले हैं, जिसको लेकर भी काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बने हुए हैं फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है। लेकिन सेंसर बोर्ड की रोक की वजह से फिल्म की रिलीज फिलहाल सस्पेंस में है लेकिन फिल्म प्रमोशन और फिल्म से जुड़े गाने पहुंचकर लोगों का भी ज्यादा पसंद आ रहे हैं।

गाने में अक्षय कुमार शिव तांडव करते हुए नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार का विकराल अवतार लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। अक्षय कुमार की ओएमजी 2 यदि 11 अगस्त को रिलीज होती है तो इस फिल्म का सीधा मुकाबला सनी देओल की फिल्म गदर 2 से होने वाला है, जो कि पहले से ही काफी ज्यादा चर्चाओं में है। दोनों ही फिल्म अपने सीक्वल को लेकर चर्चाओं में है।