Site icon Ghamasan News

OMG! इस किसान की बंजर जमीन ने उगला सोना, कीमत सुन उड़ जायेंगे होश

आपने वो कहावत सुनी होगी कि ऊपरवाला जब भी देता है, छप्पर फाड़ कर देता है, ऐसा ही एक किस्सा तेलंगाना के एक छोटे से गांव के किसान के साथ हुआ है, यह बात तेलंगाना के जनगांव जिले के पेमबर्थी में एक किसान की क़िसमत आज अपनी जमीन में मिले खजाने से चमक उठी।

दरअसल आज गुरुवार को पेमबर्थी के एक किसान ने जब अपनी बंजर जमीन का समतलीकरण का कार्य कराया तो उसे एक सोने से भरा बर्तन खनखना उठा है, जिसके बाद से क्षेत्र में यह खबर आग की तरह फैल गई और दूर दूर से लोग इस बारे में सुनकर हैरान रह गए।

एक किसान को अपनी बंजर जमीन के समतलीकरण में के दौरान मिले इस खजाने में तकरीबन 5 किलो सोने के बेशक़ीमती आभूषण मिले, बता दें कि जिस किसान को यह खजाना मिला है उसका नाम नरसिम्हा है और खजाने मिलने के बाद से यहां सैकड़ो लोगो की भीड़ इक्क्ठा हो गई और देखते ही देखते प्रशासन के लोग भी मौके पर पहुंच गए और पड़ताल शुरू कर दी।

प्रशासन अब इस खजाने की जांच पड़ताल में जुट चूका है और बताया जा रहा है कि यह खजाना काफी पुराना है और काकतीय वंश का है।

Exit mobile version