Site icon Ghamasan News

उमर अब्दुल्ला का जम्मू-कश्मीर के एग्जिट पोल पर बड़ा बयान, बोले-सब ‘टाइम पास’

उमर अब्दुल्ला का जम्मू-कश्मीर के एग्जिट पोल पर बड़ा बयान, बोले-सब ‘टाइम पास’

शनिवार देर शाम विधानसभा के लिए हरियाणा में वोटिंग खत्म होने के बाद तमाम चैनलों पर नतीजों को लेकर सर्वे आने लगे। जम्मू-कश्मीर के नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने इसी बीच बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि 8 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर में चुनावों के नतीजे आएंगे, वही मायने रखते हैं। इसके अलावा सब (एग्जिट पोल, सर्वे) टाइम पास है।उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वे न्यूज चैनलों, सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर होने वाले सर्वे नतीजों पर ध्यान नहीं देते। इसके आगे उन्होंने कहा की 8 अक्टूबर को आने वाले नतीजों पर ही उनकी नज़र है। उन्होंने कहा कि हाल के लोकसभा चुनावों में आए एग्जिट पोल पूरी तरह विफल रहे थे। एग्जिट पोल और किसी तरह के सर्वे पर पूरी तरह विश्वास नहीं किया जा सकता, ये केवल अनुमान भर हैं।

Exit mobile version