OBC Bill को राज्यसभा से भी मिली मंजूरी, विपक्ष ने दिया साथ

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 11, 2021
rajyasabha

नई दिल्ली। लोकसभा से पारित होने के बाद बुधवार को राज्यसभा से भी ओबीसी आरक्षण संविधान संशोधन बिल (OBC Bill) सर्वसम्मति से पास हो गया। बता दें कि, राज्यसभा में इस बिल के पक्ष में 187 वोट पड़े जबकि विरोध में एक भी वोट नहीं पड़ा। वहीं अब राज्यसभा से पारित किए जाने के बाद इस बिल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। गौरतलब है कि, ऐसा कम ही होता है जब संसद में किसी बिल के ख़िलाफ़ एक भी वोट न पड़े।

वहीं पेगासस और कृषि कानूनों के मुद्दे पर संसद की कार्यवाही में जमकर हंगामा करती आईं है। साथ ही अब पहली बार विपक्षी पार्टियों ने पहले ही बिल के समर्थन का ऐलान कर दिया था। इस बिल के राजनीतिक परिणामों को देखते हुए कोई भी पार्टी इसके विरोध करने का रिस्क नहीं लेना चाहती थी। आपको बता दें कि, लोकसभा में मंगलवार को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से संबंधित 127वां संविधान संशोधन विधेयक लोकसभा में उपस्थित सदस्यों के दो तिहाई बहुमत से पारित हुआ।

बता दें कि, मोदी सरकार के इस विधेयक का कांग्रेस, सपा, बसपा सहित समूचे विपक्ष ने भी समर्थन किया। बिल को लेकर हुए मत विभाजन के दौरान इसके पक्ष में कुल 385 सदस्यों ने वोट दिया, जबकि खिलाफ एक भी वोट नहीं पड़ा। वहीं बीते सोमवार को लोकसभा में केंद्र सरकार ने ‘अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से संबंधित संविधान (127वां संशोधन) विधेयक, 2021’ पेश किया था।