Site icon Ghamasan News

अब राजस्थान में तेज हुई कांग्रेस की सियासी हलचल, CM अशोक गहलोत के OSD ने दिया इस्तीफा

अब राजस्थान में तेज हुई कांग्रेस की सियासी हलचल, CM अशोक गहलोत के OSD ने दिया इस्तीफा

जयपुर: बीते कुछ दिनों से पंजाब में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद से सियासी घमासान मचा हुआ है. वहीं अब राजस्थान में भी मामला गर्म होता दिखाई दे रहा है. दरअसल, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने अपना इस्तीफा दे दिया है. सीएम अशोक गहलोत को भेजे गये इस्तीफे में लोकेश शर्मा ने लिखा है इस पर फैसला आपको करना है. शर्मा का ट्वीट और उनका इस्तीफा राजस्थान में जबर्दस्त चर्चा का विषय बना हुआ है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, लोकेश शर्मा ने शनिवार की देर रात को बिना नाम लिए तंज कसने वाला एक ट्वीट किया था. दोपहर में 1.42 मिनट पर किये ट्वीट में लोकेश शर्मा ने लिखा कि ”मजबूत को मजबूर, मामूली को मगरूर किया जाए…। बाड़ ही खेत को खाए, उस फसल को कौन बचाए !! इस ट्वीट पर लोगों ने सोशल मिडिया पर जमकर लोकेश शर्मा पर निशाना साधा.

ऐसा कहा जा रहा था कि, पंजाब के मामले में ये पार्टी हाईकमान के फैसले की आलोचना है. माना जा रहा है कि खुद गहलोत ने ही लोकेश शर्मा का इस्तीफा लिया है. लोकेश शर्मा गहलोत के ओएसडी के रूप में मिडिया का काम देखते हैं.

Exit mobile version