Site icon Ghamasan News

अब पायलट पहुंचे हाईकोर्ट, स्पीकर के नोटिस को दी चुनौती

sachin pilot

जयपुर। राजस्थान की सियासी ड्रामा अब कोर्ट की चौखट तक आ पहुंचा है। दरअसल पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट और उनका समर्थन करने वाले 18 विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने का विधानसभा से भेजे गए नोटिस को चुनौती देने के लिए अब राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। इसपर 3 बजे सुनवाई होनी है। इसके अलावा बताया जा रहा है कि सचिन पायलट पर गहलोत के समर्थकों ने विधायकों के बंदी बनाए जाने का आरोप लगाया है। इस मामले में वकील हरीश साल्वे और मुकुल रोहतगी सचिन पायलट गुट की ओर से दलील रखेंगे।

दरअसल डिप्टी सीएम सचिन पायलट और उनके समर्थन वाले विधायकों को राजस्थान विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने अयोग्य करार दिए जाने का नोटिस भेजा  था । सचिन पायलट ने कहा है  कि गहलोत सरकार की ओर से जारी किए गए नोटिस का कोई कानूनी आधार नहीं है। पायलट और बागी विधायक इस मामले में जारी किए गए नोटिसों पर चुनाव आयोग से सफाई मांग सकता है।

Exit mobile version