Site icon Ghamasan News

अब डरे नहीं, देखते ही बचाए रोड एक्सीडेंट में हुए घायलों की जान, सरकार देगी 5 हजार

अब डरे नहीं, देखते ही बचाए रोड एक्सीडेंट में हुए घायलों की जान, सरकार देगी 5 हजार

भोपाल : देशभर में तेजी से बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार एक बड़ा अहम कदम उठाने जा रही है. इसके मुताबिक अब सड़क हादसों का शिकार हुए पीड़‍ितों की जान बचाने वालों को सरकार की तरफ से 5 हजार रुपये दिए जाएंगे. आपने देखा आज के समय में सड़क हादसों का शिकार हुए लोगों की मदद को कोई भी व्यक्ति आगे नहीं आता है. उन्हें मन में भय बना हुआ रहता है कि कहीं पुलिस के द्वारा किसी तरह के क़ानूनी कार्यवाई उनके समक्ष ना कर ली जाए.

परंतु ऐसी स्थिति में लोगों की मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है, क्योंकि सड़क हादसे के तुरंत बाद लोगों को अस्पताल नहीं पहुंचाया जाता, जिसके चलते उनकी मौत हो जाती है. इसी समस्या को खत्म करने के लिए अब पंजाब सरकार नई स्‍कीम लेकर आ रही है, जो न सिर्फ पीड़‍ितों को तत्‍काल मदद पहुंचाने में कारगर साबित होगी बल्कि इस योजना के तहत पीड़ितों की जान बचानेवालों को राज्‍य सरकार की तरफ से 5-5 हजार रुपये का इनाम भी दिया जाएगा. इसके साथ ही अस्‍पताल के डॉक्‍टर या पुलिस द्वारा बेहतर सेवा का सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा.

इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए पंजाब राज्य सड़क सुरक्षा काउंसिल के चेयरमैन लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि इस योजना से सड़क हादसों में घायल हुए लोगों की समय रहते जान बचाने की प्रक्रिया को उत्साह मिलेगा.साथ ही प्रोत्साहन के रूप में नकद राशि के साथ सर्टिफिकेट देकर आम लोगों का मनोबल भी इससे बढ़ेगा और इससे सड़क हादसों के पीड़ित की आपातकालीन स्थिति में मदद करने के लिए हर कोई आगे आने को उत्साहित होगा और मौत का आंकड़ा काम किया जा सकेगा.

जल्द अमृतसर बनेगा मॉडल ट्रैफिक सिटी
जानकारी के अनुसार अमृतसर अब जल्द ही मॉडल ट्रैफिक सिटी बनने वाला है. बताया जा रहा है कि अमृतसर के लिए ट्रैफिक़ प्रबंधन योजना को भी स्वीकृति मिल चुकी है, जिसके तहत 2.56 करोड़ रुपए जारी किए जाएंगे.

 

Exit mobile version