Site icon Ghamasan News

‘OK गूगल’ बोलते ही शेयर होती है यूजर्स की निजी जानकारी, अब सरकार ‘Google’ पर लेगी एक्शन?

'OK गूगल' बोलते ही शेयर होती है यूजर्स की निजी जानकारी, अब सरकार 'Google' पर लेगी एक्शन?

दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी और सर्चिंग इंजन गूगल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, बताया जा रहा है कि ‘ओके गूगल’ बोलकर जब गूगल असिस्टेंट से कुछ पूछा जाता है, या बात की जाती है, उस रिकॉर्डिंग को गूगल के कर्मचारी भी सुन सकते हैं. गूगल की तरफ से यह जानकारी सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय स्थायी समिति को दी गई है.

शशि थरूर की अध्यक्षता वाली कमेटी ने इसे उपयोगकर्ता की गोपनीयता का गंभीर उल्लंघन माना है. कहा जा रहा है कि इस मामले पर कमेटी जल्द रिपोर्ट तैयार करके सरकार को आगे एक्शन लेने के लिए सुझाव देगी. बता दें कि, गूगल ने माना है कि जब यूजर्स गूगल असिस्टेंट शुरू करके ‘ओके, गूगल’ बोलकर बात करते हैं, उसे उनके कर्मचारी सुन सकते हैं.

बता दें कि 2019 में गूगल प्रोडक्ट मैनेजर (सर्च) डेविड मोनसी ने एक ब्लॉग में भी इस बात को स्वीकारा था कि उनके भाषा एक्सपर्ट रिकॉर्डिंग को सुनते हैं जिससे गूगल स्पीच सर्विस को ज्यादा बेहतर बनाया जा सके.

Exit mobile version