Site icon Ghamasan News

अब RSS होगा हाईटेक, जल्द शुरू होगा खुद का आईटी सेल

RSS

सतना: जल्द ही भाजपा की तर्ज पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी हाईटेक होने वाला है. अब संघ का खुद का आईटी सेल होगा. एक-एक स्वयंसेवक सोशल मीडिया से जुड़ेगा और दमदार तरीके से अपनी बात रखेगा.

इसी बीच संघ सोशल मीडिया ‘कू’ से भी जुड़ गया है. संघ कार्यकर्ता नवरात्र से यूपी सहित पांच राज्यों में चुनाव अभियान का आगाज सोशल मीडिया से ही करेंगे. सोशल मीडिया के ज़रिए संघ ग्रामीण और दुर्गम इलाकों में शाखाओं या फिर सेवा कार्यों के जरिए विचार रख आएंगे. सोशल मीडिया से जुड़ने पर तककों के साथ भ्रांतियों को भी दूर कर ‘सकेंगे। सोशल मीडिया का प्रशिक्षण स्वयंसेवकों को दिया जाएगा.

क्षेत्र प्रचारकों के बाद अब प्रांत प्रचारकों की बैठक वर्चुअल होगी. बताया गया कि प्रतिवर्ष जुलाई में होने वाली यह बैठक ब्रेन स्टॉर्मिंग के लिए होती है. इसमें प्रांत प्रचारक से लेकर ऊपर के पदाधिकारी होते हैं. प्रांत प्रचारकों के फीडंबैक के आधार पर संघ आगे की रणनीतियां तय करता है. माना जा रहा कि इस बैठक में यूपी के मैदानी हालातों की जानकारी तो सामने आएगी ही, मध्य प्रदेश में हुए सत्ता परिवर्तन के नतीजे, सतह पर जनमानस की स्थिति भी सामने आ सकती हैं.

 

 

 

Exit mobile version