Site icon Ghamasan News

MP News: अब मध्यप्रदेश में बरपेगा तेज बारिश का कहर, इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट

Raining

देशभर में मानसून ने एक बार फिर से करवट ले ली है. मौसम विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र और उसके आसपास एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. वहीं, मध्यप्रदेश में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार-मंगलवार को प्रदेश के कुछ जिलों में तेज बारिश का कहर देखने को मिल सकता है.

मौसम विभाग के अनुसार, होशंगाबाद, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के अधिकांश जिलों में बारिश होने के आसार हैं. मौसम विज्ञान के मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि “सोमवार को होशंगाबाद, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. रीवा, सागर, जबलपुर एवं शहडोल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर बौछारें पड़ सकती हैं. इस दौरान उमरिया, मंडला, बालाघाट, सिवनी, डिंडोरी, श्योपुरकला, शिवपुरी, बैतूल, बुरहानपुर, राजगढ़, गुना जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है.”

 

Exit mobile version