Site icon Ghamasan News

अब सरकारी कर्मचारियों के जींस-टीशर्ट पहनने पर रोक

अब सरकारी कर्मचारियों के जींस-टीशर्ट पहनने पर रोक

ग्वालियर। अब सरकारी दफ्तरों में अफसर अपने मन मुताबिक कपड़ों को पहन कर काम नहीं कर सकेेंगे। संभागायुक्त एमबी ओझा ने निर्देश दिए जिसके अनुुसार अब ग्वालियर संभाग कोई भी सरकारी कर्मचारी डयूटी के समय जिंस टी शर्ट में नहीं रहेंगे।

निर्देश में बताया गया कि शासन के निर्देशानुसार सभी शासकीय सेवकों को गरिमापूर्ण, शालीन एवं औपचारिक परिधान पहनकर शासकीय कार्यालय में डयूटी करना होगी। निर्देशों की अवहेलना करते पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाई की जाएगी।

दरअसल अशोकनगर जिले के भ्रमण के दौरान संभागायुक्त ने अपर कलेक्टर जैसे वरिष्ठ अधिकारी को बैठक में फैटेड जीन्स में देखा। जिसे देख कर उन्होंनेे इस आदेश को जारी किया। इससे पहले 20 जुलाई को भी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से आयोजित समीक्षा बैठक में मंदसौर जिले के वन मण्डलाधिकारी भी टीशर्ट पहनकर शामिल हुए थे।

जिस पर मुख्यमंत्री सहित मुख्य सचिव ने भी नाराजगी व्यक्त की थी। जिसके बाद अब सभी शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों को शालीन, औपचारिक एवं गरिमापूर्ण परिधान पहनकर कार्यालय में आने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।

Exit mobile version