Site icon Ghamasan News

अब 30 अप्रैल तक बनेंगे नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड, जाने क्या है जरूरी दस्तावेज़

अब 30 अप्रैल तक बनेंगे नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड, जाने क्या है जरूरी दस्तावेज़

इंदौर 28 मार्च 2021: आपके द्वार आयुष्मान अभियान के तहत नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं, जिसे 31 मार्च से बढाकर 30 अप्रैल 2021 तक कर दिया गया है। ‘‘आपके द्वार आयुष्मान अभियान‘‘ योजना अंतर्गत शेष पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे कॉमन सर्विस सेंटर एवं चिन्हित रोजगार सहायक के माध्यम से आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनाये जा रहे है।

उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष पात्र परिवार को 5 लाख रूपये तक का इलाज नि:शुल्क में प्रदान किया जाता है। आयुष्मान भारत निरामयम योजना का उद्देश्य गरीब एवं असहाय परिवारों को गुणवत्तापूर्ण इलाज समय पर उपलब्ध कराना है।

सभी संबल कार्डधारी, खाद्यान्न पर्चीधारक एवं ऐसे सभी लोग जिनका नाम एस.ई.सी.सी. सूची में है, वह सभी आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र है। कार्ड बनवाने के लिए अपने परिवार की समग्र आईडी, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड इनमें से कोई भी दस्तावेज लेकर कॉमन सर्विस सेंटर पहुचे। ऐसे परिवार जिनमें मुखिया का आयुष्मान कार्ड बना है, वह अपने परिवार के दूसरे सभी सदस्यों का कार्ड भी बनवाएं।

Exit mobile version