Site icon Ghamasan News

हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को मिला 2.44 करोड़ का नोटिस

हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को मिला 2.44 करोड़ का नोटिस

हल्द्वानी : हल्द्वानी में हुई हालिया हिंसा के बाद, नगर निगम ने कथित मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को 2.44 करोड़ रुपए का नुकसान वसूली का नोटिस जारी किया है। हिंसा के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई के लिए यह राशि वसूल की जाएगी।

बता दें कि, हल्द्वानी में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान हिंसा भड़क गई थी। हिंसा में सरकारी संपत्ति, वाहनों और दुकानों को नुकसान पहुंचा था। स्थानीय प्रशासन ने हिंसा को भड़काने के आरोप में अब्दुल मलिक को गिरफ्तार किया था। अब हल्द्वानी नगर निगम ने नुकसान का आकलन करने के बाद अब्दुल मलिक को नोटिस जारी किया है।

दरअसल, नोटिस में कहा गया है कि उन्हें सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई के लिए 2.44 करोड़ रुपए का भुगतान करना होगा। इसके लिए अब्दुल मलिक को 15 फरवरी तक का समय दिया गया है। नोटिस में यह भी बताया गया है कि यदि निर्धारित समय सीमा में भुगतान नहीं किया जाता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस कदम का विभिन्न लोगों ने समर्थन किया है। उनका कहना है कि हिंसा को भड़काने वालों को दंडित किया जाना चाहिए और सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई करनी चाहिए।

Exit mobile version