Site icon Ghamasan News

अविश्वास प्रस्ताव गिरा, मोदी ने 23 मिनट तक किया मणिपुर का जिक्र, अधीर रंजन चौधरी निलंबित

अविश्वास प्रस्ताव गिरा, मोदी ने 23 मिनट तक किया मणिपुर का जिक्र, अधीर रंजन चौधरी निलंबित

गुरुवार को लोकसभा में लंबी चर्चा के बाद विपक्ष की तरफ से लाया गया अविश्वास प्रस्ताव ध्वनि मत से रद्द कर दिया गया है इससे प्रस्ताव पर चर्चा की आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 2 घंटे 15 मिनट तक अपना भाषण दिया। जिसमें 1 घंटे 52 मिनट बाद वह मणिपुर मुद्दे पर बोलें। ध्यान देने वाली बात यह है, कि जब प्रधानमंत्री ने मणिपुर मुद्दे पर बात शुरू की उसके पहले ही विपक्ष सदन से वाकआउट कर चुका था।

‘इंडिया’ गठबंधन को बताया घमंडियां गठबंधन

पीएम मोदी ने शेरो शायरी से विपक्ष पर तंज कसे और ‘इंडिया’ गठबंधन को घमंडियां गठबंधन बताया। इसकी बारात में हर कोई दूल्हा बनना चाहता है, सबको प्रधानमंत्री बनना है। उन्होंने कहा यूपीए को लगता है कि देश के नाम का इस्तेमाल कर विश्वसनीयता बढ़ाई जा सकती है। साथ ही साथ उन्होंने अधीर रंजन चौधरी पर भी तंज कसा।

 

अधीर रंजन चौधरी को लोकसभा से किया निलंबित

आपको बता दें, प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के वजह से कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को लोकसभा से निलंबित कर दिया है। उन्हें तब तक के लिए निलंबित किया गया है। जब तक इस मामले पर विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट नहीं आ जाती।

 

देश मणिपुर के लोगों के साथ हैं

पीएम ने कहा कि मणिपुर में अदालत का फैसला आया। अब उसके पक्ष विपक्ष में जो परिस्थितियां बनी उसमें हिंसा का दौर शुरू हुआ। महिलाओं के साथ गंभीर अपराध हुए और यह अपराध अक्षम है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कोशिश कर रही है। जिस तरह से प्रयास चल रहे हैं करीबी भविष्य में शांति का सूरज जरूर।

Exit mobile version