Site icon Ghamasan News

NDA की मीटिंग में नीतीश कुमार ने कही ऐसी बात, खिलखिला उठे पीएम मोदी

NDA की मीटिंग में नीतीश कुमार ने कही ऐसी बात, खिलखिला उठे पीएम मोदी

लोकसभा चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत के बाद सरकार बनाने के लिए सभी सहयोगी पार्टियों ने पहले ही समर्थन पत्र सौंप दिया है। आज पुराने संसद भवन में एनडीए संसदीय दलों की बैठक रखी गई । बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी सहित एनडीए के दलों ने भी संबोधित किया। इस दौरान मुख्य सहयोगी नीतीश कुमार ने अपने अनुमोदन में ऐसा बोला की पीएम मोदी खिलखिला उठे।

नीतीश कुमार ने अपने ही अंदाज में पीएम को समर्थन दिया। कहा, हम प्रधानमंत्री मोदी जी का समर्थन करतें है, हम कहते है आज ही शपथ ले लीजिए लेकिन आप जैसा चाहें। इस दौरान उन्होंने कहा अगली बार जब आप आइये गा ऐसा करिए की इस बार इधर उधर जीतें है, सब हारेगें। इस बात को सुनते ही पीएम मोदी सहित बैठक में बैठे सभी नेता खिललिला उठे।

बता दें इससे पहले जदयू सांसदों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में दिल्ली में एक अहम बैठक की. इस बैठक में जेडीयू के तमाम सांसद शामिल हुए. नीतीश कुमार की अगुवाई में जदयू सांसदों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को पूर्ण समर्थन देने की बात दोहराई गई. इस बैठक में पूर्व सांसद आनंद मोहन, सांसद ललन सिंह समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

Exit mobile version