Site icon Ghamasan News

बिहार में एक बार फिर से नीतीश कुमार का राज ! 16 को ले सकते है मुख्यमंत्री पद की शपथ

बिहार में एक बार फिर से नीतीश कुमार का राज ! 16 को ले सकते है मुख्यमंत्री पद की शपथ

बिहार में एक बार फिर से नीतीश सरकार बार मोहर लग गई है। विधानसभा चुनाव में देर रात तक चले इस कांटेदार मुकाबले एनडीए की जीत हुई है। अब नीतीश कुमार के बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। मिली हुई जानकारी के अनुसार 16 तारीख को मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।

नीतीश कुमार की यह बिहार मुख्यमंत्री के रूप में 7वीं शपथ ग्रहण करेंगे। पहली बार उन्होंने 2000 में मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए थे और जब से अभी तक वो बहुत बार अलग अलग मोके पर शपथ ग्रहण कर चुके है।

पीएम मोदी ने साफ किया मार्ग
इस बार बिहार चुनाव में एनडीए सरकार ने भारी बहुमत से चुनाव में विजय प्राप्त की थी। और इस जीत में बीजेपी पार्टी का बहुत बड़ा योगदान था इसलिए पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरफ से मांग उठ रही थी कि बीजेपी नेता के नेतृत्व में सरकार बनाई जाए। लेकिन बुधवार शाम को बीजेपी मुख्यालय पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की नेतृत्व में ही एनडीए की सरकार बनेगी।

नीतीश ने मोदी को कहा शुक्रिया
नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव जीतने के बाद बुधवार शाम को पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जनता मालिक है और उन्होंने एनडीए को पूर्ण बहुमत दिया है। साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि ‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनाव के दौरान सहयोग के लिए शुक्रिया। ‘

Exit mobile version