Site icon Ghamasan News

NDA विधायक दल के नेता चुने गए नीतीश कुमार, कल होगा शपथ ग्रहण समारोह

NDA विधायक दल के नेता चुने गए नीतीश कुमार, कल होगा शपथ ग्रहण समारोह

इस बार बिहार में चुनावी घमासान के बाद एनडीए ने अपनी जीत दर्ज की है। जिसमें जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार को औपचारिक तौर पर NDA विधायक दल का नेता चुना गया है। इसका फैसला एनडीए विधायक दल की मीटिंग में लिया गया है। जी हां इस मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे। वहीं बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार आज शाम राज्यपाल के पास बिहार में नई सरकार बनाने का दावा भी पेश कर सकते हैं।

साथ ही कल सुबह 11:30 शपथ ग्रहण समारोह भी होने की संभावना है। बता दे, इसके अलावा सुशील कुमार मोदी को विधानमंडल दल का नेता चुना गया है। वह इस बार बिहार के उप-मुख्यमंत्री होंगे। लेकिन अभी तक इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। जानकारी के मुताबिक, एक बार फिर नितीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज होंगे।

वहीं इस बार उनके मंत्रिमंडल में कई नए चेहरे देखने को मिलेंगे। हालांकि इस बार बीजेपी को भारी मत मिले है जिसकी वजह से मंत्रिमंडल में इस बार बीजेपी का दबदबा रहेगा। बता दे, इस बार बीजेपी ने 74 सीटें जीती हैं। ये पिछली बार की तुलना में काफी ज्यादा है। इसके अलावा जेडीयू के विजयी उम्मीदवारों की संख्या पिछली बार की 71 से घटकर 43 रह गई है।

 

 

Exit mobile version