Site icon Ghamasan News

टेरर फंडिंग को लेकर NIA ने श्रीनगर में 9 जगहों पर मारे छापे, मिली थी गुप्त जानकारी

टेरर फंडिंग को लेकर NIA ने श्रीनगर में 9 जगहों पर मारे छापे, मिली थी गुप्त जानकारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामले में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में नौ स्थानों पर छापेमारी कर रही है। श्रीनगर में NIA अधिकारियों के साथ सुरक्षा बल के जवान भी तैनात किए गए हैं। टेरर लिंक मामले में मिली गुप्त जानकारी के आधार पर यह छापेमारी की जा रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने टेरर फंडिंग मामले में बड़ी कार्रवाई की है। इसी सिलसिले में काम करते हुए एनआईए की टीम ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में नौ ठिकानों पर छापेमारी की है। इस छापेमारी में एनआईए अधिकारियों के साथ-साथ सीआरपीएफ के जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस भी शामिल थी।

जानकारी के मुताबिक, NIA की टीम ने श्रीनगर के कलामदानपोरा में मुजम्मिल शफी खान के घर पर छापेमारी की है। मुजम्मिल शफी खान मुजम्मिल रेवलॉन कंपनी में कॉस्मेटिक मार्केटिंग का काम करते हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी ने श्रीनगर के नवाबाजार में भी छापेमारी की है। नवाबबाजार में जांच एजेंसी ने श्रीनगर के गोकदल में मुस्ताक अहमद के यहां भी छापेमारी की है। मुस्ताक अहमद सड़क एवं परिवहन विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं।

SIA ने टेरर फंडिंग नेटवर्क को भी पकड़ा

आपको बता दें कि कुछ महीने पहले ही विशेष जांच एजेंसी ने भी बड़ी कार्रवाई की थी, जिसमें एक पुलिसकर्मी और आतंकी फंडिंग में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। सभी आरोपी सीमा पार मादक पदार्थ सिंडिकेट में शामिल थे। चलो संडे मामले में जम्मू के एक सेलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल और उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी के एक पूर्व सरपंच को गिरफ्तार किया गया था।

Exit mobile version