Site icon Ghamasan News

राजस्थान में नया ड्रामा, बीजेपी नेता का कहना ‘चुनी हुई सरकार को गिरना गलत’

राजस्थान में नया ड्रामा, बीजेपी नेता का कहना 'चुनी हुई सरकार को गिरना गलत'

जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस सरकार के बीच चल रही तनातनी के बीच एक बड़ा मोड़ आया है। इस कड़ी में अब भारतीय जनता पार्टी के नेता का बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के करीबी माने जाने वाले कैलाश मेघवाल ने कहा है कि जनता द्वारा चुनी हुई किसी सरकार को गिराने की साजिश ठीक नहीं है। अपनी पार्टी को नसीहत देते हुए मेघवाल ने कहा कि सरकार गिराने की साजिश न करें, ये नैतिकता के खिलाफ है।

यहीं नहीं कैलाश मेघवाल ने अपनी ही पार्टी को राय दी है कि किसी भी फैसले में वसुंधरा राजे की राय लेनी चाहिए। राजस्थान में राजे की अनदेखी नहीं की जा सकती। भाजपा नेता ने कहा कि राजस्थान की राजनीति आज पटरी से उतरी हुई है और इसकी वजह से जनता को बहुत परेशान होना पड़ रहा है। जनसंघ से लेकर बीजेपी तक के सफर में नेताओं ने यही आदर्श रखा कि नैतिक मूल्यों की राजनीति होनी चाहिए और आज की राजनीति जैसी हो रही है वह अनैतिक है। आज जो रहा है, वह अनैतिक मूल्यों की राजनीति हो रही है। चुनी हुई किसी भी सरकार को अनावश्यक रूप से, अलोकतांत्रिक तरीके से हटाना गलत और अनैतिक है।

Exit mobile version