Site icon Ghamasan News

Nepal Plane Crash : दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान का मिला मलबा, तस्वीरें आई सामने

Nepal Plane Crash : दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान का मिला मलबा, तस्वीरें आई सामने

Nepal Plane Crash : नेपाल (Nepal) में बीते दिन एक विमान (Airplane) लापता हो गया था जिसका मलबा अब मिल गया है। बताया जा रहा है कि नेपाल आर्मी द्वारा कुछ तस्वीरें शेयर की गई है। जिसके मुताबिक, सानोसवेयर, थासांग-2, मस्टैंग में तारा एयर का दुर्घटनाग्रस्त विमान मिल गया है। इस विमान में करीब 22 लोग शामिल थे जिनमें 4 भारतीय और 3 जापानी लोग थे। ये विमान कल से लापता था लेकिन अब इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई है।

Must Read : Salman Khan और Sonakshi Sinha की शादी की तस्वीरें हो रही वायरल, देखें शादी की ये फोटोज

जिसको लेकर मस्टैंग के मुख्य जिला अधिकारी, नेत्र प्रसाद शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा है कि अभी सर्चिंग और बचाव की टीम दुर्घटनास्थल की ओर जा रहे हैं। टीम के वहां पहुँचने के बाद ही नुकसान और लोगों की जानकारी मिल पाएगी। आपको बता दे, इससे पहले नेपाल की निजी कंपनी ताजा का 43 साल पुराना यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। दरअसल, उड़न भरने के कुछ देर बाद ही ये विमान गायब हो गया था।

Exit mobile version