Site icon Ghamasan News

KBC 13 में आए नीरज और श्रीजेश, इस बात पर भावुक हुए बिग बी

KBC 13 में आए नीरज और श्रीजेश, इस बात पर भावुक हुए बिग बी

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में भारत का झंडा लहरा कर आए खिलाड़ियों ने देश का सर गर्व से ऊंचा किया। वहीं गोल्ड मेडल जीतने वाले जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर श्रीजेश ने कौन बनेगा करोड़पति शो (KBC 13) में शिरकत की। यह शो टीवी पर आज प्रसारित हुआ और दोनों ही चैंपियन खिलाड़ियों को अमिताभ बच्चन ने उनकी उपलब्धियों के लिए सलाम किया। वहीं नीरज चोपड़ा और श्रीजेश (PR Sreejesh) ने जैसे ही शो के सेट पर कदम रखा तो उसके बाद तुरंत उनके मेडल जीतने के क्षणों को एक वीडियो में दिखाया गया। इस वीडियो को देखकर अमिताभ बच्चन बेहद भावुक हो गए और उनकी आंखें नम हो गई।

ALSO READ: Indore News : गणेश विसर्जन समिति द्वारा झांकी कलाकारों एवं अखाड़ा उस्तादों का सम्मान

साथ ही आपको बता दें कि, अभिनेता अमिताभ बच्चन भावुक हुए और सेट छोड़कर निकल गए। कुछ समय बाद अमिताभ बच्चन हॉकी स्टिक और एक भाला लेकर लौटे जिसमें उन्होंने नीरज चोपड़ा और श्रीजेश का ऑटोग्राफ लिया। इसके बाद श्रीजेश ने पूरी भारतीय हॉकी टीम के ऑटोग्राफ से सजी जर्सी अमिताभ को भेंट में दी। शो के दौरान श्रीजेश और नीरज चोपड़ा ने अमिताभ को बताया कि उन्हें मेडल जीतने से पहले किन-किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

साथ ही शो शुरू होने से पहले श्रीजेश ने अमिताभ बच्चन को बताया कि पिछले तीन ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और लोग हॉकी टीम को गालियां देते थे। श्रीजेश ने बताया कि लोग हमें कहते थे कि पूरी हॉकी टीम लोगों का पैसा बर्बाद करती है। वो तीन ओलंपिक का अनुभव लेकर टोक्यो में उतरे थे और उन्होंने सभी खिलाड़ियों को हर मैच में जान लड़ाने की सलाह दी।

Exit mobile version