Site icon Ghamasan News

UP चुनाव के मैदान में उतरी NCP, अखिलेश के संग किया गठबंधन

UP चुनाव के मैदान में उतरी NCP, अखिलेश के संग किया गठबंधन

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों ने अपना पैंतरा आज़माना शुरू कर दिया है. महाराष्ट्र में पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अब उत्तर प्रदेश से अपनी किस्मत आजमाने जा रही है. एनसीपी इस बार समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ सकती है.

एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव के शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “यूपी में हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी, ये लड़ाई कई मुद्दों पर लड़ी जाएगी. महाराष्ट्र की तरह यहां भी हम मुख्य विपक्षी दलों के साथ जाएंगे और समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर भाजपा को हराएंगे. ”

केके शर्मा ने आगे कहा है कि जो “भी दल समान विचारधारा के होंगे, उनके साथ हम गठबंधन करेंगे. अभी सीट को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है, लेकिन शरद पवार और अखिलेश यादव के बीच फोन पर बात हो चुकी है.”

Exit mobile version