कांग्रेस की खाट पर चर्चा पर नरोत्तम मिश्रा का तंज, कमलनाथ की भूमिका “चैतुए” के समान

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 7, 2020

भोपल : मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस किसानों को साधने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है। वहीं अब किसानों तक कमलनाथ सरकार में किसान हित में किए गए कामों को उन तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस किसानों के साथ खाट पर चर्चा करेगी। कांग्रेस की खाट पर चर्चा पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस की खाट पर चर्चा कार्यक्रम पर निशाना साधते हुए कहा कि इससे पहले उन्होंने उत्तरप्रदेश में भी खाट पर चर्चा की थी। उनकी न खाट रहेगी, न उनके ठाट रहेंगे। उन्होंने कहा कि खाट पर बोलते हैं और सदन में सोते हैं। इतना ही नहीं गृहमंत्री ने पार्टी के ऊपर और भी कई तरह के बयान दिए है…

डॉ. गोविंद सिंह के बयान पर किया पलटवार
जिस पार्टी की स्थापना विदेशी मूल के व्यक्ति ने की थी तो वो लोकतंत्र को खत्म करने के लिए की थी आज भी विदेशी मूल का व्यक्ति कबिज है..

दिग्विजय सिंह को बताया वोट कटुआ
दिग्विजय सिंह जी को कांग्रेस वाले जानते हैं कि अगर वह प्रचार में आए तो कांग्रेस को वोट नहीं मिलेगा। इसलिए कमलनाथ जी पीछे से उनसे बात करते हैं और उस समय उमंग सिंघार जी ने कहा भी था कि कमलनाथ जी सिर्फ मुखोटा है दिग्विजय सिंह जी ही सरकार चला रहे हैं।

मनुआभान टेकरी घटना
कांग्रेस के समय यह घटना घटित हुई थी लेकिन में इसे किसी भी पार्टी से जोड़ना नही चाहता। उस समय भी हमारे शिवराज जी पीड़ित परिवार से मिलने गए थे और उनकी आवाज़ भी उठाई थी। अभी भी हमारे शिवराज जी ने CBI जांच की घोषणा की है।

खाट पर चर्चा कार्यक्रम पर साधा निशाना
हम लोग खाट पर सोते हैं ओर संसद में भाषण देते हैं लेकिन कांग्रेस संसद में सोती है और खाट पर भाषण देती है।

कमलनाथ की भूमिका “चैतुए” के समान
जिस प्रकार चैतुआ गेंहू काटने के लिए सिर्फ चेत काटने ही आते हैं उसी प्रकार ऐसी कमलनाथ जी बस चुनाव के समय ही मैदान में आते हैं।