Site icon Ghamasan News

त्रिस्तुति श्री संघ की विनती को मुनिश्री ने दी अनुमति, 50 दिन तक भक्त ले सकेंगे धर्म लाभ

त्रिस्तुति श्री संघ की विनती को मुनिश्री ने दी अनुमति, 50 दिन तक भक्त ले सकेंगे धर्म लाभ

मोहनखेडा महातीर्थ पर चतुर्मास के लिए विराजित प पूज्य गच्छाधिपति मोहनखेडा महातीर्थ विकास प्रेरक गुरूदेव आचार्य प्रवर मद्विजय ऋषभच॔द्र सूरीश्वरजी म सा कें आज्ञानुवर्ति प पूज्य मुनिराज पीयुषचंद्र विजय जी म सा आदि मुनि मंडल एवं साध्वी जी मंडल से 50 दिवसीय प्रवचन माला राजेन्द्र भवन राजगढ़ में 23 जुलाई से सुबह 9: 15 बजे से प्रवचन प्रारम्भ करने के लिए भावभरी विनंती त्रिस्तुतिक श्री संघ राजगढ़ के अध्यक्ष श्री मणिलाल जी खजांची, शैलेन्द्र जी सराफ ,संतोष जी चतर, अजय जी अम्बोर , अभय जी पुराणी, संजय जी पुराणी ,राजेन्द्र जी, संदीप जी सराफ, ने कीं जिसे सहर्ष मुनिराज श्री ने स्वीकार करते हुए स्वीकृति प्रदान की है। प्रतिदिन प्रातः 9:15 से राजेन्द्र भवन मे मुनि श्री के प्रवचन होंगे अत: सकल श्री संघ समय पर पधारकर धर्मलाभ प्राप्त करें।

Exit mobile version