Mumbai : लांसर कंटेनर के दूसरी तिमाही के परिणाम घोषित

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: November 16, 2021

मुंबई: बीएसई में सूचीबद्ध लांसर कंटेनर लाइन्स लिमिटेड (Lancer container lines ltd) ने 30 सितंबर 2021 को समाप्त तिमाही के लिए शानदार परिणामों (बिना ऑडिट) की घोषणा की है। इस तिमाही के लिए कंपनी ने राजस्व में शानदार वृद्धि दर्ज की जो 87 प्रतिशत तक बढ़कर 7337. 39 लाख रुपए से 13714. 03 लाख रुपए है। पीएटी अर्थात कर पश्चात लाभ में 162 प्रतिशत तक उछल कर 229. 39 लाख रुपए से 601. 45 लाख रुपए दर्ज हुआ।

ये भी पढ़े – सड़क हादसे में सुशांत सिंह के परिवार के 5 सदस्यों की मौत, तस्वीर ने बयां किया दर्द

इस साल के लिए कंपनी ने साल दर साल बड़े पैमाने पर सुधार दर्ज किया क्योंकि व्यवसाय ने पिछले साल से छलांग और सीमा को पुनर्प्राप्त किया जो कि कोविड-19 के कारण लॉकडाउन से प्रभावित था। राजस्व 99 प्रतिशत तक बढ़कर 24862. 84 लाख रुपए हो गया। पीएटी दोगुना होकर 448. 31 लाख से 89883 लाख रुपए हुआ। बेसिक ईपीएस में एक और उल्लेखनीय सुधार हुआए और वो भी दोगुना हो गया।