Site icon Ghamasan News

देशभर में मुहर्रम की धूम, भोपाल में किन्नरों ने बनाया सबसे बड़ा ताजिया!

देशभर में मुहर्रम की धूम, भोपाल में किन्नरों ने बनाया सबसे बड़ा ताजिया!

आज देशभर में मोहर्रम का जश्न बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस बीच एक बेहद रोचक खबर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज किन्नर समाज के द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा ताजिया शहर में निकाला जाएगा, जिसे देखने के लिए हर कोई उत्साहित है.

गौरतलब है कि मोहर्रम के खास मौके पर आज देशभर के अलग-अलग हिस्सों में ताजियों को घुमाया जाएगा. वहीं इस मौके पर राजधानी भोपाल में जुलूस निकाला जाएगा. इस दौरान ​ताजिये, बुर्राक, सवारियां शहर के कई इलाकों से होते हुए वीआईपी रोड स्थित करबला पहुंचेंगी.

बता दे कि भोपाल में हर साल की तरह इस साल भी शहर में सबसे बड़ा ताजिया किन्नर समाज ने बनाया है. बताया जा रहा है कि ये ताजिया लगभग 16 फीट का है, जिसे बनाने के लिए नर्मदापुरम से कारीगरों को बुलाया गया था. जानकारी के मुताबिक भोपाल में इस बार करीब 20 से ज्यादा बड़े, 300 से ज्यादा मध्यम आकार के और 600 से ज्यादा ताजिये छोटे बनाए गए हैं.

मुहर्रम पर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी की जारी

मुहर्रम पर निकलने वाले जुलुस को ध्यान में रखते हए लेकर भोपाल की ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है. साथ ही भीड़ भाड़ में कोई उपद्रव ना हो उसके लिए ट्रैफिक भी डायवर्ट किया गया है. वहीं कई इलाको में भारी वाहन के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है.

Exit mobile version