Site icon Ghamasan News

MP Weather: मध्यप्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में हो सकती है बारिश

Delhi weather

भोपाल: आज यानी मंगलवार को मध्यप्रदेश में मौसम (MP Weather) ने करवट ले ली है. घने बादल छाने से रात का तापमान भी बढ़ने लगा है. इससे ठंड से राहत भी मली है. लेकिन इसी बीच मौसम विभाग ने कहा है कि मंगलवार-बुधवार को मध्यप्रदेश के ज्यादातर जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान जबलपुर, शहडोल, रीवा संभागों के जिलों में कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं.

बारिश के चलते दिन के तापमान में गिरावट तो होगी लेकिन रात का तापमान बढ़ने लगेगा. मौसम विभाग के विज्ञानी विज्ञानी पीके साहा ने कहा कि, “मंगलवार को अधिकतम तापमान में कुछ और गिरावट हो सकती है. दरअसल अलग-अलग स्थानों पर चार वेदर सिस्टम बने हुए है. इस वजह से हवा के साथ लगातार आ रही नमी के कारण बादल छा गए हैं.”

Exit mobile version