Site icon Ghamasan News

MP Weather Update: एक्टिव हुआ मानसून, मौसम विभाग ने दिया इन 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

heavy rain

मध्य प्रदेश में करीब 15 दिन तक तेज गर्मी के बाद अब तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसको लेकर अनुमान लगाया है कि मध्‍य प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत कुछ जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है।

इसके अलावा मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी पहले से दी हुई है। इन जिलों में रीवा, दमोह, सागर, छतरपुर, बैतूल, रतलाम, आगर, नीमच, मंदसौर, अशोकनगर और श्योपुर जिले शामिल हैं। वहीं मध्य पदेश में जून के महीने में तो अच्छी खासी बारिश हुई थी लेकिन जुलाई का महीना पूरा सूखा रहा है। जिससे किसानों के माथे पर भी चिंता की लकीरें उभर आईं है।

खेती पर पड़ रहा भारी असर –

मध्यप्रदेश में बारिश ना होने की वजह से खेती पर अच्छा खासा असर पड़ा है। दरअसल, सीजन में अब तक 31 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। ऐसे में प्रदेश में धान समेत कई और फसलों की खेती पर असर पड़ा है। बताया जा रहा है कि धान की 50 फीसदी रोपाई अटक गई है, तो सोयाबीन की फसल को भी नुकसान पहुंचा है।

Exit mobile version