Site icon Ghamasan News

MP Weather: अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

UP Weather Update

UP Weather Update

MP Weather: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बीतें दिन मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों जैसे हालात रहे है। मध्य प्रदेश में बारिश का एक मजबूत सिस्टम सक्रिय हो गया है, जिसके चलते राज्य के अधिकांश जिलों में भारी बारिश जारी है।

‘प्रदेश में मौसम का मिजाज’

कई नदी-नाले भी उफान पर हैं, जबकि कई जगहों पर जलभराव हो गया है। इस बीच आज बुधवार को मौसम विभाग ने फिर से राज्य के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उज्जैन शहर और उसके आसपास के इलाकों में हो रही बारिश के चलते शिप्रा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

‘इन जिलों बारिश का अलर्ट’

मौसम विभाग द्वारा इंदौर, झाबुआ, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, देवास, सीहोर, विदिशा, रायसेन, शाजापुर, आगर मालवा, नरसिंहपुर, उमरिया, नर्मदापुरम, कटनी, शहडोल और नीमच जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है, वहीं आंधी-तूफान और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है।

‘गरज-चमक की संभावना’

अलीराजपुर, खंडवा, हरदा, राजगढ़, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, भोपाल, सागर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, बालघाट और पन्ना सहित अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

Exit mobile version