Site icon Ghamasan News

MP: आज निकलेंगी महाकाल की पहली सवारी, व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन तैयार

mahakal sawari

उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण- भाद्रपद माह की सयवारियों से संबंधित तैयारियॉ मंदिर प्रबंध समिति द्वारा लगभग पूर्णता की ओर है। इस वर्ष श्रावण –भाद्रपद माह में निकलने वाली भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारियॉ दिनांक 26 जुलाई, 02 अगस्त, 09 अगस्त,16 अगस्त, 23 अगस्त , 30 अगस्त एवं शाही सवारी 06 सितम्बर 2021 को निकाली जावेंगी।

श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने बताया कि श्रावण – भाद्रपद माह के प्रत्येक सोमवार दिनांक 26 जुलाई, 02 अगस्त, 09 अगस्त , 16 अगस्त, 23 अगस्त, 30 अगस्त एवं 06 सितम्बर 2021 को श्री महाकालेश्व र भगवान के दर्शन सुबह 6 बजे से 11 बजे तक प्रीबुकिंग के माध्यम से ही होंगे। इस अवधि में 250 रुपये वाले शीघ्र दर्शन के काउन्टर बंद रहेंगे। सोमवार के अतिरिक्त 27 जुलाई से 05 सितम्बर तक प्रीबुकिंग स्लॉट में दर्शनार्थियों की संख्या 3500 से बढ़ाकर 5000 की जा रही है।

प्रशासक श्री सूर्यवंशी ने बताया कि, श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति एवं प्रशासन द्वारा कोविड -19 के दौरान सभी सुरक्षात्मक प्रयास करते हुए सवारी एवं दर्शन संबंधी व्यावस्थाएं की गई है। मंदिर प्रबंध समिति द्वारा समिति की वेबसाईट www.mahakaleshwar.nic.in व सभी स्थापनीय चैनलों एवं फेसबुक पेज पर भगवान की सवारी का सीधा प्रसारण (लाईव) किया जावेगा। जिससे उज्जैन सहित देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु बाबा श्री महाकाल के दर्शन व सवारी के सीधे प्रसारण का लाभ घर पर ही प्राप्त कर सकेंगे।

सामान्य जन की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए निकलने वाली सवारी से संबंधित समस्त गतिविधियों में कार्यरत पुजारी, पुरोहित, प्रतिनिधि, कर्मचारी, कहार, तोपची, महावत इत्याादि व्यक्तिगत जो सवारी में सम्मिलित होंगे उनका अनिवार्य रूप से कोविड -19 का परीक्षण करवाया जा रहा है। कोविड – 19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए व्यवस्था में लगे सभी लोगों को अनिवार्यत: मास्क धारण करने व समय-समय पर सेनेटाईजर का उपयोग करते रहने हेतु निर्देश दिये गये है। सवारी में सीमित संख्या- में अधिकृत व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे तथापि संपूर्ण वैभव, परंपरा एवं गौरव से सवारी निकाली जावेगी।

आगन्तुक श्रद्धालुओं की संख्याा व वर्तमान परिस्थित को दृष्टिगत रखते हुए प्रा‍थमि‍क उपचार की सुविधा भी मंदिर परिसर व सवारी के दौरान उपलब्ध रहेगी।

इस वर्ष भी बाबा महाकाल और मॉ हरसिद्धी की होगी भेट

सवारी श्री महाकालेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर बडा गणेश मंदिर के सामने से होते हुए हरसिद्धि मंदिर के समीप से नृसिंह घाट रोड पर सिद्धआश्रम के सामने से क्षिप्रातट रामघाट पहुंचेगी। रामघाट पर पूजन के पश्‍चात सवारी रामानुजकोट, हरसिद्धी पाल से हरसिद्धी मंदिर के सामने से होकर बडा गणेश मंदिर के सामने से श्री महाकालेश्वर मंदिर वापस आवेगी। गतवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री महाकालेश्वर भगवान सवारी में नगर भ्रमण के दौरान अपने भक्तों को दर्शन देने के साथ-साथ मॉ हरसिद्धी से भी भेट करेंगे। जहॉ मंदिर के पुजारियों द्वारा बाबा महाकाल एवं मॉ हरसिद्धी की आरती की जावेगी। संपूर्ण सवारी मार्ग रंगोली, विभिन्न प्रकार की रंग-बिरंगी छत्रियों, ध्वाजों, सतरंगी आतिशबाजी आदि के साथ सुशोभित होगा।

श्रावण –भाद्रपद माह में श्री महाकालेश्‍वर मंदिर के पट खुलने के समय में परिवर्तन

श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण – भाद्रपद माह में मंदिर के पट खुलने के समय में प्रतिवर्षानुसार परिवर्तन किया गया है। श्री महाकालेश्वर भगवान की भस्मार्ती में दिनांक 25 जुलाई 2021 से 06 सितम्बर 2021 तक पट खुलने का समय प्रात: 03:00 बजे होगा तथा प्रत्ये्क सोमवार को मंदिर के पट प्रात: 2:30 बजे खुलेंगे। दिनांक 07 सितम्बर 2021 से पट खुलने का समय पूर्ववत हो जायेगा।
श्रावण-भाद्रपद माह के प्रत्येक सोमवार को प्रात: 11 बजे के बाद मन्दिर की ओर आने-जाने के मार्ग बन्द कर दिये जायेंगे। कोविड प्रोटोकाल के तहत तय किये गये नवीन सवारी मार्ग पर भी धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किये गये हैं। इसके तहत आमजन के सवारी मार्ग पर एकत्रित होने पर रोक लगाई गई है।

Exit mobile version