Site icon Ghamasan News

MP: सिंधिया समर्थकों को मिले महत्वपूर्ण विभाग, भार्गव संभालेंगे लोक निर्माण

shivraj scindia

भोपाल: तमाम उठापटक ले बाद आखिरकार मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है। देर रात काम कर शिवराज ने विभागों के बंटवारा कर दिया है। हालांकि विभाग बंटवारे में भी सिंधिया का दबदबा देखने को मिला है। महत्वपूर्ण विभाग सिंधिया समर्थकों को मिले है।

सीएम शिवराज ने सामान्य प्रशासन, नर्मदा घाटी, जनसंपर्क, विमानन और वो सभी विभाग अपने पास रखे हैं जो किसी और के पास नहीं हैं। नरोत्तम मिश्रा गृह, जेल, विधि औऱ संसदीय कार्य मंत्री रहेंगे। गोपाल भार्गव लोक निर्माण और कुटीर विभाग दिया गया है। तुलसीराम सिलावट जल संसाधन, विजय शाह वन, जगदीश देवड़ा वाणिज्य कर और बिसाहूलाल सिंह खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग संभालेंगे।

किसके खाते म कौनसा विभाग

Exit mobile version