Site icon Ghamasan News

MP जहरीली शराब कांड: कल CM ने किया था जांच दल का गठन, आज कार्य शुरू

MP जहरीली शराब कांड: कल CM ने किया था जांच दल का गठन, आज कार्य शुरू

मंदसौर। जिले के मल्हारगढ़-पिपलियामंडी क्षेत्र के समीपी गांवों में कथित जहरीली शराब मामले में अब एक्शन मोड़ ऑन हो गया है। आज इस मामले में हुई मृत्यु और कारणों की जांच के लिये गठित उच्च स्तरीय समिति प्रभावित क्षेत्र में पहुंची। आपको बता दें कि, मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल ही अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय जांच दल का गठन किया है। जिसके बाद यह जांच दल कल देर रात को ही मंदसौर पहुंच गया था और उसने आज सुबह से अपना कार्य शुरू कर दिया। दल के सदस्यों ने सुबह एडीजी, कमिश्नर, कलेक्टर और एसपी से इस संबंध में चर्चा की। जिसके बाद दल के सदस्य प्रभावित क्षेत्र के लिए निकल पड़े।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार से मंगलवार के बीच शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार मंदसौर के निजी अस्पताल से उदयपुर रेफर किये गंभीर मरीज़ बही पार्श्वनाथ के चौकीदार भरतराम की मौत हो गई। पोस्टमार्टम उदयपुर में हो रहा है, दोपहर को ग्राम बही में अंतिम संस्कार होगा।

बता दें कि, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देश पर गठित जांच समिति प्रमुख डॉ. राजेश राजोरा (ACS HOME), जी. पी. सिंह (डीजीपी सतर्कता), एम. एस. सिकरवार (आईजी रेलवे) मंगलवार की देर रात मंदसौर पहुंचे। जिसके बाद बुधवार सुबह कलेक्टर मनोज पुष्प, डीआईजी सुशांत सक्सेना, पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ चौधरी सहित बारी अधिकारियों से प्रारंभिक और अद्यतन जानकारी ली।

Exit mobile version