Site icon Ghamasan News

MP News: मध्यप्रदेश में फिर बदला मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट

MP News: मध्यप्रदेश में फिर बदला मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश में लगातार मौसम अपनी करवट बदल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी बुधवार को मध्यप्रदेश में बादल छाने लगेंगे. साथ ही ग्वालियर, चंबल संभागों जैसे जिलों में बारिश भी हो सकती है. वहीं, शुक्रवार से बारिश भी रफ़्तार पकड़ लेगी.

मौसम विभाग के अनुसार, कई जिलों में गरज के साथ ओले भी गिर सकते हैं. वहीं, 9 जनवरी से मौसम और भी बिगड़ने की संभावना जताई गई है. मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्‍ठ विज्ञानी पीके साहा ने कहा कि, “वर्तमान में पाकिस्तान और उसके आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ ट्रफ के रूप में सक्रिय है. इसके प्रभाव से दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बन गया है। इससे हवाओं का रुख बदलने लगा है.”

उन्होंने आगे कहा कि, इससे 7]जनवरी से वर्षा की गतिवधियों में और तेजी आने लगेगी। सात-आठ जनवरी को पूरे मध्यप्रदेश में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं.

Exit mobile version