Site icon Ghamasan News

MP News: उत्तर भारत में बर्फ़बारी से बढ़ेगा पारा, दो दिन में दस्तक देगी ठंड

MP News: उत्तर भारत में बर्फ़बारी से बढ़ेगा पारा, दो दिन में दस्तक देगी ठंड

वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-काश्मीर और उसके आसपास सक्रिय है. पाकिस्तान के मध्य में एक प्रेरित चक्रवात बना हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से जहां उत्तर भारत के पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है, वहीं पंजाब और राजस्थान में बारिश होने की संभावना बढ़ गई है. पाकिस्तान पर बने सिस्टम के कारण हवाओं का रुख बदल गया है.

पश्चिमी, दक्षिण-पश्चिमी हवाएं चलने के कारण मध्यप्रदेश में आंशिक बादल छाने लगे हैं. इससे दिन के तापमान में तो गिरावट हो रही है, लेकिन रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज होने लगी है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक दो दिन बाद हवाओं का रुख बदलकर उत्तरी होने की संभावना है. इसके बाद बर्फीली हवाएं वातावरण में सिहरन पैदा करेंगी।

Exit mobile version