Site icon Ghamasan News

MP News: 20 जनवरी से प्री बोर्ड परीक्षा, विद्यार्थियों को एक दिन पहले मिलेंगे प्रश्न पत्र

MP News: 20 जनवरी से प्री बोर्ड परीक्षा, विद्यार्थियों को एक दिन पहले मिलेंगे प्रश्न पत्र

भोपाल। कक्षा 10 वीं व 12 वीं बोर्ड के विद्यार्थियों की प्री बोर्ड परीक्षाएं 20 जनवरी से शुरू हो रही है। शिक्षा विभाग ने इसके लिए सभी स्कूलों से तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए कहा है। जानकारी के अनुसार संबंधित स्कूलों को एक दिन पहले ही प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिकाएं विद्यार्थियों को देना होंगे ताकि विद्यार्थी अपने घर पर ही बैठकर परीक्षा दे सके।
बता दें  स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षा सत्र 2021-22 की कक्षा 10वीं हाई स्कूल एवं कक्षा बारहवीं हायर सेकेंडरी स्कूल की प्री बोर्ड परीक्षा है जो  20 जनवरी 2022 से प्रस्तावित थीं, के लिए नवीन समय सारणी जारी कर दी है।

कक्षा 10वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा 20.01.2022 से 28.01.2022 तक और कक्षा 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा 20.01.2022 से 31.01.202 तक टेक होम के रूप में संचालित होंगी। टेक होम एग्जाम सिस्टम के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है।  विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जो गाइड लाइन जारी की गई है उसके अनुसार विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं कम से कम एक दिन पहले उपलब्ध करानी होगी। इसके साथ ही विद्यार्थियों को बार-बार स्कूल भी नहीं बुलाना पड़ेगा इसलिए एक साथ दो से तीन प्रश्न पत्र भी देना अनिवार्य किया गया है। गाइड लाइन का पालन करते हुए ही परीक्षाएं कराई जाएगी और तैयारी कर ली गई है। शिक्षकों को भी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है।

Exit mobile version