Site icon Ghamasan News

MP News: सागर के पास प्लैन क्रैश, सिधिंया ने भेजी जांच टीम

MP News: सागर के पास प्लैन क्रैश, सिधिंया ने भेजी जांच टीम

भोपाल। मध्य प्रदेश में सागर के ढाना इलाके में स्थित चाइम्स एविएशन अकादमी में बड़ा हादसा हो गया। यह हादसा दोपहर करीब 3 बजे हुआ दरअसल यहां एक सेसना विमान रनवे से उतर गया। इस घटना की जानकारी आज केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साझा की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि घटना में ट्रेनी महिला पायलट को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और वह सुरक्षित है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने समाचार एजेंसी को बताया कि, ‘मध्य प्रदेश के सागर में चाइम्स एविएशन अकादमी के एक सेसना विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की ख़बर मिली है। सौभाग्य से ट्रेनी पायलट सुरक्षित है। घटना की जांच के लिए एक टीम मौके पर भेजी रही है।’

मिली जानकारी के मुताबिक प्रशिक्षु पायलट इशिका शर्मा चाइम्स एवीएशन का एक प्रशिक्षु विमान लैंड किया था। प्रशिक्षण के बाद टेक आफ के दौरान वे अनियंत्रित होगया और रेनवे से होता हुआ सागर-रहली मार्ग पर पहुंचा, जहां सड़क किनारे गिर गया। हादसे की खबर मिलते ही मौके पर चाइम्स के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने विमान को पॉलीथिन व ग्रीन नेट से ढंक दिया है। वहीं राहत की बात यह है कि, प्रशिक्षु इशिका शर्मा ठीक है। उनके साथ चल रहे पायलट को मामूली चोट आई है।

एक दिन पहले जलगांव में हुआ हादसा

आपको बता दें कि, इससे एक दिन पहले शुक्रवार शाम को महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिससे इसमें सवार प्रशिक्षक की मौत हो गई थी, जबकि प्रशिक्षु घायल हो गई। वहीं धुले जिले में स्थित एकेडमी ऑफ एविएशन शिरपुर के निदेशक एअर कमोडोर (अवकाशप्राप्त) हितेश पटेल ने बताया था कि एकेडमी के दो सीटों वाले टेकनम विमान ने संस्थान की हवाई पट्टी से अपराह्न लगभग तीन बजे उड़ान भरी थी और यह शाम 3.45 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि हादसे में प्रशिक्षक कैप्टन नुरुल अमेन (28) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा प्रशिक्षु अंशिका गुर्जर (22) घायल हो गईं। गुर्जर को सड़क मार्ग से मुंबई के नानावती अस्पताल ले जाया गया।

 

Exit mobile version