Site icon Ghamasan News

MP News: अब तेज गति से पटरी पर दौड़ेंगी ट्रेनें, रेलवे ने पूरा किया ये काम

Char Dham Yatra Special Train

भोपाल: पश्चिम मध्य रेल ने अपने पुरे रेल ट्रैक का 100% इलेक्ट्रिफिकेशन कर लिया है. रेलवे ने यह काम अपने टारगेट के समय से पहले ही कर लिया है. पूरी तरफ इलेक्ट्रिफिकेशन होने से ट्रैन के आसानी से चलने के साथ-साथ खर्च में भी भारी बचत हुई है.

वहीं, अपने परिक्षेत्र की साइडिंगों का भी इलेक्ट्रिफिकेशन करने का काम शुरू कर दिया है. साइडिंगों के इलेक्ट्रिफिकेशन से एक ओर रेल परिचालन में आसानी होगी, वहीं दूसरी ओर माल ढुलाई से राजस्व में भी वृद्धि होगी. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि, “पश्चिम मध्य रेलवे ने माल गोदामों को भी उन्नत किया है. उनकी क्षमता में भी वृद्धि की है. व्यापारियों को आकर्षित करने के लिए मालगोदामों पर पमरे ने सुविधाओं में खासा इजाफा किया है. ताकि, पमरे के परिक्षेत्र में अधिक से अधिक रेल यातायात से परिवहन किया जा सके.”

Exit mobile version