MP News: खंडवा में गैस रिफिलिंग गोदाम में लगी भीषण आग, 17 सिलेंडर हुए ब्लास्ट, 3 लोग झुलसे

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 28, 2023

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में बुधवार रात अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने वाले गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से गोदाम में रखें गैस सिलेंडर एक-एक कर ब्लास्ट होने लगे। बता दें 30 से अधिक गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गए, जिससे 7 लोग गंभीर रूप से आग में झुलस गए। इनमें से 2 लोगों को गंभीर हालत में इंदौर भेजा गया है। आग लगने के दौरान आसपास के घरों में भी आग लग गई। सिलेंडर ब्लास्ट के धमाके सुन लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। सुचना मिलते ही वहां पर फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुट गई।

7 लोग झुलसे, 2 इंदौर रेफर

झुलसने वालों में राजेश पंवार (46) माधुरी पति राजेश पवार (40), रोशन पिता राजेश पंवार (15), दीपक पिता राजेश पंवार (22), भानु पिता संजय भांवरे (16) निवासी टपाल चला, हर्षल भगत (16) निवासी बड़ा कब्रिस्तान और सतीश विश्वकर्मा (32) निवासी शिवना हाल हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो की हालत गंभीर देख उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया है।