Site icon Ghamasan News

MP News : कमलनाथ का बीजेपी को तंज, ट्वीट कर कहा- देशभर में रोज़ प्रदेश को शर्मशार…

kamalnath

MP News : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हाल ही एक ट्वीट किया है। ये ट्वीट बीजेपी सर्कार को लेकर उन्होंने किया है। इसमें वह बीजेपी सरकार पर तंज कस्ते नजर आ रहे हैं। जी हां उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि एक तरफ तो मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार रोज़ सुराज-जनकल्याण की बात कर रही है ,मोदी जी के जन्मदिवस पर 21 दिवसीय सेवा-समर्पण दिवस मनाये जा रहे है ,वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में घटित घटनाएं , प्रदेश को देश भर में रोज़ शर्मशार कर रही है।

अब शाजापुर के ग्राम साँपखेड़ा में कर्ज़ के कारण एक किसान ईश्वर सिंह व उसकी बेटी ने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया ,ग्वालियर में 4 साल की मासूम बच्ची के साथ हैवानियत की घटना सामने आयी , धार जिले में ग्राम एकलेरा में बुजुर्ग महिला के दोनों पैर काट कर की गयी हत्या की बर्बर घटना सामने आयी है। पता नही चुनावी क्षेत्रों में जनदर्शन में लगी शिवराज सरकार कब प्रदेश में किसानो के साथ न्याय करेगी , कब प्रदेश में अपराधियों में क़ानून का ख़ौफ़ व डर दिखायी देगा ?

Exit mobile version