Site icon Ghamasan News

MP News: बीजेपी का हर नेता नशा के खिलाफ है: विश्वास सारंग

vishwas sarang

भोपाल। आज बीजेपी पार्टी के मंत्री विश्वास सारंग ने इनकम टैक्स के छापों पर पार्टी का पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि, बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन रखना चाहती है जांच एजेंसियां जो कार्रवाई करती हैं। उन्होंने कहा कि, हमारी सरकार उसमें सहयोग करती है। जांच एजेंसियों को जो लग रहा है। वो कार्रवाई कर रही हैं।

विश्वास सारंग ने आगे कहा कि, सरकार जांच में पूरा सहयोग करेगी। साथ ही उन्होंने नई आबकारी नीति जुलाई तक पेंडिंग करने की तैयारी पर कहा कि, इस पर अभी फैसला होना बाकी है। इससे नगरीय निकाय चुनाव का कोई लेना-देना नहीं है, बीजेपी का हर नेता नशा के खिलाफ है। नशा के खिलाफ प्रदेश में जनजागरण चलाया जाएगा। समाज को नशे से दूर रखने का प्रयास हो रहा है। गांव को नशे से दूर रखने का पहले से प्रयास हो रहा है।

Exit mobile version