Site icon Ghamasan News

MP News : वंशवाद, परिवारवाद इन सबसे दूर रहकर देती है टिकिट : CM शिवराज

MP News : वंशवाद, परिवारवाद इन सबसे दूर रहकर देती है टिकिट : CM शिवराज

MP News : पार्टी वंशवाद परिवारवाद से सर्वथा दूर रहकर टिकट का चयन करती है। पार्टी विचार करती है, फिर फैसला करती है, एक पार्टी ही हमारी ऐसी है, जहां न कोई अलग नाम जाते हैं, न कोई गुटबाजी है। हमारी पार्टी ऐसी है जो कार्यकर्ता के बारे में विचार करती है। हमारी पार्टी ऐसी है, जो वंशवाद, परिवारवाद इन सबसे सर्वथा दूर रहकर।

पार्टी का स्थानीय नेतृत्व प्रदेश का केन्द्रीय नेतृत्व से चर्चा करता है। केन्द्रीय नेतृत्व अंतिम रूप से फाइनल करता है। वैसे भी नवरात्रि आ रही है। फॉर्म तो नवरात्रि में ही भरेंगे प्रारंभ होने पर। इसलिए भारतीय जनता पार्टी में सारी प्रक्रिया पूरी हो गई है। नाम घोषित हो जाएंगे।

Exit mobile version