Site icon Ghamasan News

MP News : शहरों के चौराहों पर अब ड्रोन से की जाएगी यातायात की निगरानी

drone

MP News : मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने आज अपनी प्रेस वार्ता में प्रदेश के प्रमुख शहरों के मुख्य मार्गों व भीड़भाड़ वाले चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अब से भीड़भाड़ वाले चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था की निगरानी में ड्रोन की मदद ली जाएगी। दरअसल, मध्यप्रदेश में 5 ड्रोन स्कूल खोले जा रहे हैं। ऐसे में गृहमंत्री ने कहा है कि तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकाप्टर हादसे में शहीद हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन से पूरा देश स्तब्ध है और मन पीड़ा से भरा हुआ है। बताया जा रहा है कि भोपाल में कल राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

इसके अलावा उन्होंने कहा है कि एमपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18 नए केस आए हैं। वहीं में कुल एक्टिव केस‌ 171 हैं। बता दे, कोरोना संक्रमण की दर 0.2 फीसदी और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है। आज प्रदेश में 60,232 सैंपल लिए गए हैं। इसके अलावा आज कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज का महाअभियान किया जा रहा है। ऐसे में गृहमंत्री ने कहा है कि मेरी समस्त प्रदेशवासियों से प्रार्थना है कि वैक्सीनेशन महाअभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर अपना दूसरा डोज जरूर लगवाएं और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दें।

 

Exit mobile version