Site icon Ghamasan News

MP News: वैक्सीनेशन के पहले डोज में नंबर 1 बना देवास, सीएम शिवराज ने दी बधाई

MP News: वैक्सीनेशन के पहले डोज में नंबर 1 बना देवास, सीएम शिवराज ने दी बधाई

मध्य प्रदेश के देवास जिले से हाल ही में एक अच्छी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि देवास कोरोना वैक्सीनेशन के पहले डोज में नंबर 1 हो गया। क्योंकि देवास में अब तक कोरोना वैक्सीनेशन का पहला डोज 100 फीसदी लग चुका है। ऐसे में यहां की 2 लाख 21 हजार 328 लोगों की जनसंख्या को टीका लगा दिया गया है। इसको देखते हुए सीएम शिवराज सिंह ने वर्चुअल तरीके से बधाई दी है। साथ ही देवास के स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम की टीम और विभिन्न संस्थाओं को यहां सम्मानित भी किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, पहले डोज के 100 फीसदी वैक्सीनेशन पर मल्हार स्मृति मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के चलते स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम की टीम व विभिन्न संस्थाओं को सम्मानित किया गया। फिर बाद में सीएम ने ऑनलाइन बैठक भी ली।

कार्यक्रम में देवास विधायक गायत्री राजे पवार, भाजपा जिला अध्यक्ष, पूर्व महापौर, कलेक्टर, निगमायुक्त, एसपी सहित अन्य आला अधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर देवास विधायक गायत्री राजे पवार ने कहा कि इस उपलब्धि में स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम की टीम और उनके साथ सभी लोगों ने काफी मेहनत की। आम जनता को भी इसका श्रेय जाता है। जनता ने ही आगे बढ़कर पूरे उत्साह से टीका लगाया।

 

Exit mobile version