Site icon Ghamasan News

MP News: CM यादव ने बुलाई आपात बैठक, करोड़ों के विकास कार्यों की देंगे सौगात

MP News: CM यादव ने बुलाई आपात बैठक, करोड़ों के विकास कार्यों की देंगे सौगात

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दिल्ली से भोपाल लौटने के तुरंत बाद एक आपात बैठक बुला रहे हैं। इस बैठक में प्रदेश में हाल ही में हुई अतिवृष्टि के प्रभावों और उससे निपटने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की जाएगी। बैठक सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री निवास कार्यालय, समता भवन में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में सभी संभागायुक्त, आईजी, पुलिस कमिश्नर, जिला कलेक्टर और एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज गुरुवार को कटनी जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरे के दौरान वे बहोरीबंद क्षेत्र के निवासियों को कुल 1066 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री 1011.05 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली बहोरीबंद उद्वहन सिंचाई परियोजना का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा, वे लगभग 55 करोड़ रुपये के अन्य विकास और निर्माण कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे।

सीएम का कार्यक्रम विवरण

Exit mobile version