Site icon Ghamasan News

MP News : इन संकल्पों के साथ नए साल की शुरुआत करेंगे CM शिवराज

MP News : इन संकल्पों के साथ नए साल की शुरुआत करेंगे CM शिवराज

MP News : मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने नए साल की शुरुआत कुछ नए संकल्पों के साथ करने वाले है। दरअसल, सीएम का साल 2022 में रोजगार के अवसरों में वृद्धि और विभागों में प्रशासनिक कसावट के साथ योजनाओं के लक्ष्यों को प्राप्त करने पर सबसे ज्यादा जोर देंगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को मैदान में तो उतारा ही जाएगा साथ ही सीएम भी खुद दौरे करने के साथ समीक्षा भी करेंगे।

जानकारी मिली है कि सीएम का दौरा 3 जनवरी 2022 से शुरू होगा। ये 7 जनवरी 2022 तक चलेगा। इस दौरे में सभी विभागों का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। इसके अलावा आत्म निर्भर एमपी के चलते साल 2022 के लिए विभाग की कार्ययोजना के साथ मुख्यमंत्री की घोषणा पर भी चर्चाएं की जाएगी। जानकारी के अनुसार, इस बैठक में विभागीय मंत्री, अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और विभागाध्यक्ष शामिल रहेंगे। साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार साल 2022 में प्राथमिकताएं तय करके काम करेगी।

3 से 7 जनवरी तक सभी विभागों की होगी समीक्षा –

3 जनवरी : सामान्य प्रशासन, वित्त, गृह, जेल, वाणिज्यिक कर, राजस्व, खेल एवं युवक कल्याण, परिवहन, वन और श्रम।

4 जनवरी : उद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, विधि एवं विधायी, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, सहकारिता, कृषि, मछुआ कल्याण, पशुपालन, ऊर्जा और नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा।

5 जनवरी : खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, नगरीय विकास एवं आवास, सामाजिक न्याय, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, लोक निर्माण, स्कूल शिक्षा, विमानन, भोपाल गैस त्रासदी, राहत एवं पुनर्वास, पर्यटन और संस्कृति।

6 जनवरी : पंचायत एवं ग्रामीण विकास, जनजातीय कार्य, अनुसूचित जाति कल्याण, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, आयुष, जल संसाधन और नर्मदा घाटी विकास।

7 जनवरी : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, उच्च शिक्षा, लोक सेवा प्रबंधन, जनसंपर्क, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास, महिला एवं बाल विकास, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, खनिज साधन, पर्यावरण और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन।

 

Exit mobile version